Govt. Degree College, Uffrainkhal

Affiliated to Sri Dev Suman Uttarakhand University

 Suraikhet Road  Uffrainkhal, Pauri Gharwal (Uttarakhand)

Drirecotr Higher Education Prof. C D Suntha visited College

राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल,पौड़ी गढ़वाल का उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर सी डी सूठा द्वारा पूर्व नियोजित निरीक्षण संपन्न हुआ।इस अवसर पर निदेशक महोदय के साथ उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ आर0 एस0भाकुनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।महाविद्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय के नवनिर्मित शैक्षिक भवन,निर्माणाधीन छात्रावास एवं चहारदीवारी आदि का निरीक्षण किया।निर्माण कार्यों की स्थिति पर महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।उन्होंने विभिन्न पत्रावलियों रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया तथा महाविद्यालय के शैक्षिक एक प्रशासनिक ढांचे की अभिवृद्धि एवं विकास से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव और निर्देश दिए।उत्तराखंड शासन द्वारा छात्र छात्राओं के उन्नयन एवं शैक्षिक सुविधाओं के विकास की दृष्टि से गतिमान योजनाओं की विशेष रूप से समीक्षा की तथा इनके सुचारू क्रियान्वयन हेतु अलग से निर्देश दिए।
प्रभारी प्राचार्य श्री विकास सिंह राणा द्वारा निदेशक महोदय को महाविद्यालय में जरूरी संसाधनों की आवश्यकता के संबंध में अवगत कराया गया। निदेशक महोदय द्वारा महाविदयालय एवं निदेशालय स्तर पर सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षण एवं शिक्षणेतर कर्मचारी मौजूद रहे।