Govt. Degree College, Uffrainkhal

Affiliated to Sri Dev Suman Uttarakhand University

 Suraikhet Road  Uffrainkhal, Pauri Gharwal (Uttarakhand)

Mission

  • To establish communication by identifying the problems of the students and to devlop the skills of the students through extra curricular activities.
  • To conduct vocational courses related to local area and self employment.
  • To develop infrastructural facilities in the college.
  • To encourage the study, development and conservation of local ecology, dialect, culture and values of life.
  • To start science and commerce at undergraduate leval and postgraduate courses soon in the college.
  • To prepare students for national and international challenges while promoting mountain life, culture and lifestyle.

Vision

To provide higher education to the youth of remote mountainous rural areas and to enhance their skills for their all round development, to instil high moral values and the spirit of leadership in them and to prepare the students for contribution in various fields of nation building.

संदृष्टि

सुदूरवर्ती पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के साथ उनका सर्वांगीण विकास करना एवं उनके भीतर में उच्च नैतिक मूल्यों और नेतृत्व की भावना को प्रोत्साहित करना। विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान लिए तैयार करना और उन्हे राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोडना।

लक्ष्य

  • विद्यार्थियों की समस्या को चिन्हित कर संवाद स्थापित करना और अतिरिक्त क्रियाशील गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का कौशल विकास करना
  • स्थानीय क्षेत्र एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को संचालित करना
  • स्थानीय पारिस्थितिकी, भाषा-संस्कृति एवं जीवन मूल्यों के अध्ययन, विकास एवं संरक्षण को प्रोत्साहित करना
  • महाविद्यालय में आधारभूत सुविधाओं का विकास करना
  • महाविद्यालय मे शीघ्र ही स्नातक स्तर पर विज्ञान और वाणिज्य एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम आरम्भ करना
  • पर्वतीय जनजीवन, संस्कृति और जीवनदृष्टि का संवर्धन करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय चुनौतियों के लिए तैयार करना