आज राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल,पौड़ी गढ़वाल में संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ आनंद सिंह उनियाल का आगमन हुआ।उन्होंने महाविद्यालय का निरीक्षण किया और महाविद्यालय के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव और निर्देश दिए।नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान में उच्च शिक्षा विभाग के सहभागिता के संबंध में उन्होंने जरूरी बिंदुओं की ओर ध्यान आकर्षित किया।
उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षिक एवं ढांचागत सुविधाओं की भूरी भूरी प्रसंशा की।आपके द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न स्तरों पर लंबित प्रकरणों का तत्काल समाधान किया गया। उन्होंने कहा की हम गांव- गांव, घर- घर,उच्च शिक्षा के उद्देश्यों को लेकर जाएं।विद्यार्थियों और अभिभावकों से निरंतर संवाद बनाए रखें। प्राचार्य प्रो. संजीव मेहरोत्रा ने महाविद्यालय की भविष्य की योजनाओं से संयुक्त निदेशक महोदय को अवगत करवाया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षण एवं शिक्षणेतर कर्मचारी मौजूद रहे।